राष्ट्रीय
22-Oct-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडिया-ए क्रिकेट टीम में सरफराज खान को नहीं चुने जाने का मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इसे लेकर एक टिप्पणी की थी। जिस पर अब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है। अबू आजमी ने भी उसी लाइन को आगे बढ़ाया है। अबू आजमी का कहना है कि यह सच है कि सभी क्षेत्रों में मुसलमानों का अपमान किया जा रहा है, मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है, वे बस मुसलमानों को दबाना चाहते हैं। जो खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। शमा मोहम्मद के पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, यह महिला और उनकी पार्टी बीमार हैं। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, अब वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं। देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे। भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो। सुबोध/२२ -१०-२०२५