राष्ट्रीय
22-Oct-2025


भिवानी (ईएमएस)। भिवानी की 19 वर्षीय टीचर मनीषा की मौत के मामले में मनीषा के पिता संजय कुमार ने दावा किया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि यह हत्या है। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि हत्या किसने की और इसका मकसद क्या था। संजय के मुताबिक सीबीआई टीम ने उन्हें यह भी बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) में मनीषा के शव का पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट एक बड़ा सबूत है। हालांकि, मनीषा के पिता के इन दावों पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक की जांच में सीबीआई की ओर से कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया गया है और मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी गई है। 11 अगस्त को लापता हुई ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। तभी से यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि सीबीआई की जांच खुलासे के लगभग नजदीक पहुंच गई है। हम उम्मीद करते हैं कि अब जल्दी ही खुलासा करेंगे क्योंकि उनके पास सारे सबूत चले गए हैं। हमारे परिवार से व आसपास के गवाहों से अच्छी तरीके से पूछताछ की गई है। मामला मर्डर का है। सीबीआई को भी पता है कि हमारी लडक़ी का मर्डर हुआ है और वे तहकीकात भी मर्डर के ऊपर ही कर रहे हैं। सुबोध/२२ -१०-२०२५