मुंबई (ईएमएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान एवं काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए। सोशल मीडिया पर इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने फिल्म से जुड़ी यादें साझा कीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। प्रथम तस्वीर में फिल्म का पोस्टर और दूसरी में मजेदार डायलॉग, जिसमें शाहरुख खान कहते हैं, चल बर्गर शर्गर खाते हैं शर्मा जी की दुकान में। काजोल ने कैप्शन में लिखा, डीडीएलजे को 30 साल पूरे हो गए। इस फिल्म को दुनियाभर में मिले प्यार और जगह को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने इसे इतना खास बनाया। स्लाइड करें और देखें, यह कितनी दूर तक पहुंची! फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी और इसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था। इसमें शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जबकि अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, परमीत शेट्टी और मंदिरा बेदी ने अहम किरदार निभाए। फिल्म में करण जौहर ने भी शाहरुख के दोस्त के रूप में छोटा सा किरदार निभाया था। ‘डीडीएलजे’ की कहानी राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों यूरोप में छुट्टियां मनाते हुए एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। सिमरन के पिता (अमरीश पुरी) उसकी शादी अपने दोस्त के बेटे से तय कर चुके हैं, लेकिन राज परिवार को मनाने की हर संभव कोशिश करता है। कहानी में रोमांच, भावनाएं और हल्का-फुल्का हास्य दर्शकों को बांधे रखता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड बनाए। यह भारतीय सिनेमा की पहचान बन गई, जिसने प्रेम, परिवार और संस्कृति को खूबसूरती से पेश किया। आज भी ‘डीडीएलजे’ दर्शकों के दिलों में उतनी ही खास है जितनी पहले थी। सोशल मीडिया पर फैंस इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं और फिल्म की यादें फिर से ताजा हो रही हैं। सुदामा/ईएमएस 23 अक्टूबर 2025