ट्रेंडिंग
23-Oct-2025
...


-यात्रियों और एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षित लैडिंग के बाद ली राहत की सांस नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली से पटना के लिए उड़े विमान में तकनीकी खराबी आने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोबारा लैंडिंग कराई। आसमान में पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का अहसास हुआ जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली में लैंड कराने का फैसला लिया। यात्रियों और एयरपोर्ट प्रबंधन ने तब राहत की सांस ली जब विमान ने सुरक्षित लैडिंग कर ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान संख्या एसजी497 ने दिल्ली से सुबह 9.41 पर उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ देर बाद ही पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का अहसास हुआ। पायलट ने एटीसी को इसकी सूचना देते हुए बोइंग 737-8ए विमान को दोबारा एयरपोर्ट पर उतारने की इजाजत मांगी। विमान को आनन-फानन में लैंड कराया गया। एयरपोर्ट पर लैडिंग के बाद विमान की गहनता से जांच की जा रही है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। बता दें दो महीने पहले भी स्पाइसजेट के एक विमान को इसी तरह दिल्ली में दोबारा उतारा गया था। 200 से ज्यादा यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए उड़ान भरे विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके अलावा अगस्त में दुबई जा रहे विमान को अहमदाबाद में उतारा गया था। उस विमान ने सूरत से टेकऑफ किया था। सिराज/ईएमएस 23अक्टूबर25