ट्रेंडिंग
23-Oct-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने की संभावना के बीच कांग्रेस ने उन पर एक तीखा तंज कसा है। कांग्रेस का आरोप है, कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा करने से बच रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में सोशल मीडिया पर संदेश देना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ मंच साझा करना जिसने 53 बार दावा किया कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोका और पांच बार कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का वादा किया है, यह प्रधानमंत्री के लिए बहुत जोखिम भरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने व्यंग्य करते हुए कहा, कई दिनों से अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया जाएंगे या नहीं। अब यह लगभग तय है कि वे नहीं जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ, कि उन्हें विश्व नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने और ‘विश्वगुरु’ के रूप में अपनी छवि दिखाने का अवसर नहीं मिलेगा। शायद प्रधानमंत्री उस पुराने बॉलीवुड गीत को याद कर रहे होंगे—‘बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मलेशिया के कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर तक होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। बताया गया है कि प्रधानमंत्री की व्यस्त कार्यक्रम सूची के चलते विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत ने मलेशिया को औपचारिक रूप से सूचित भी कर दिया है। हालांकि, यह संभावना बनी हुई है कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से आसियान-इंडिया सम्मिट में भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और ईस्ट एशिया समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते रहे हैं। इस बार उनका सम्मेलन में न जाना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं दूसरी तरफ मलेशिया ने इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई विश्व नेताओं को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है। ट्रंप 26 अक्टूबर से दो दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचेंगे। आसियान के 10 सदस्य देश, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया इस सम्मेलन में भाग लेंगे। हिदायत/ईएमएस 23अक्टूबर25