व्यापार
23-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। आज सुबह दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही आईटी शेयरों में खरीदारी हावी होने से बाजार ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 130.06 अंक बढ़कर 84,556.40 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी दिन के अंत में 22.80 अंक बढ़कर 25,891.40 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी आईटी शेयरों के कारण आई। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.21 फीसदी ऊपर आया। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और सर्विसेज इंडेक्स भी उछाल के साथ बंद हुए। वहीं फार्मा,एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स नीचे आये। निफ्टी पैक में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे जबकि इंटरग्लोब एविएशन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले के शेयर गिरे। आज कारोबार के दौरान लार्जकैप की जगह पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी आई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 38.30 अंक की कमजोरी के साथ 59,371 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 9.20 की हल्की गिरावट के साथ 18,291.45 पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 727.81 अंक की बढ़त के साथ 85,154.15 पर खुला, वहीं निफ्टी50 ने 26,000 के स्तर को फिर से पार करते हुए 188.60 अंक उछाल के साथ 26,057.20 पर कारोबार शुरू किया। वहीं एशियाई बाजारों में गुरुवार को कमजोरी रही। जापान का निकी 225 इंडेक्स 0.1 फीसदी नीचे, हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.09 फीसदी कम हुआ। यह गिरावट वॉल स्ट्रीट में अमेरिकी बाजारों की कमजोरी और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं के कारण आई। अमेरिकी बाजारों में भी बुधवार को गिरावट रही। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चौथे सप्ताह में प्रवेश और व्यापार तनाव के चलते तकनीकी शेयरों पर दबाव देखा गया। नैस्डेक 0.9 फीसदी , डाउ जोंस 0.7 फीसदी और एसएंडपी 500 0.5 फीसदी नीचे बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 23अक्टूबर 2025