:: चंदन नगर चौराहे पर फ्लायओवर निर्माण की प्रक्रिया तेज; राजस्व हेतु जीआईएस सर्वे और लंबित कम्पाउंडिंग प्रकरणों के निराकरण पर जोर :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के विकास कार्यों को गति देने और नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरूवार को निगम मुख्यालय स्थित महापौर सभागृह में विभिन्न विभागों के साथ समयावधि एवं विभागीय समीक्षा बैठक की। महापौर ने चंदन नगर चौराहे पर प्रस्तावित फ्लायओवर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। महापौर ने शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पालिका प्लाज़ा स्थित ऑडिटोरियम, अटल जी की मूर्ति स्थल और धोबी घाट की जमीन पर प्रस्तावित हाईटेक धोबी घाट के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने बिलावली ज़ोनल कार्यालय के पास एक आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की योजना पर भी कार्य शुरू करने को कहा। समीक्षा के दौरान एसटीपी प्लांट, फायर सेफ्टी अमला, अमृत परियोजना, हॉकर्स ज़ोन, महिला हाट बाजार, नवीन पोर्टल, प्राणी संग्रहालय में फिश एक्वेरियम, रोड रेस्टोरेशन और पेंचवर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने मास्टर प्लान की सड़कों के विकास और ग्रीन बेल्ट विकसित करने हेतु उन्हें गोद देने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। निगम के राजस्व को बढ़ाने के प्रयासों के तहत, महापौर ने तत्काल जीआईएस सर्वे (भौगोलिक सूचना प्रणाली सर्वेक्षण) कराने का निर्देश दिया, जिससे निगम की संपत्ति और कराधान की सटीक जानकारी मिल सके। इसके साथ ही, उन्होंने लंबित कम्पाउंडिंग (शमन) प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और निगम की अप्रयुक्त सामग्री के विक्रय की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए, ताकि वित्तीय पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अर्थ जैन, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, देवधर दरवाई और श्रृंगार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/24 अक्टूबर 2025