लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन में लोग अब मृत आत्माओं के साथ डेट कर सकेंगे। ब्रिटेन की साइकिक मीडियम सैम ओ’ब्रायन ने इस अनोखे कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसका नाम है “रीड एंड बरीड”। यह कार्यक्रम हैलोवीन से ठीक पहले, 30 अक्टूबर को लंदन के एक पुराने कब्रगृह में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के मुताबिक, यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जो डेटिंग की दुनिया में कुछ अलग अनुभव करना चाहते हैं। इस इवेंट में प्रतिभागियों को आत्माओं से संपर्क और संवाद का मौका मिलेगा। सैम ओ’ब्रायन का दावा है कि वह उन आत्माओं से जुड़ सकती हैं जो परलोक में भी सिंगल हैं और नए रिश्ते की तलाश में हैं। उनका कहना है कि आज की डेटिंग दुनिया बेमकसद और आत्माहीन लगती है, इसलिए इसमें कुछ “असली आत्माओं” को शामिल करना दिलचस्प रहेगा। यह कार्यक्रम 1990 की मशहूर हॉलीवुड फिल्म घोस्ट की याद दिलाता है, जिसमें एक महिला अपने मरे हुए पति की आत्मा से जुड़ती है। यह आयोजन ऑस्ट्रेलियाई वाइन ब्रांड ‘19 क्राइम्स’ और यूनिवर्सल प्रोडक्टस एड एक्सप्रियंसेस द्वारा किया जा रहा है। दरअसल, यह उनकी हैलोवीन-थीम वाली ग्लो-इन-द-डार्क वाइन रेंज के लॉन्च का हिस्सा है, जो हाल ही में ब्रिटिश सुपरमार्केट्स में आई है। ब्रांड द्वारा कराए गए एक सर्वे में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ब्रिटेन के युवा औसतन 7 बार “घोस्ट” किए जा चुके हैं, जबकि वे खुद 5 बार किसी को “घोस्ट” कर चुके हैं। “घोस्टिंग” का अर्थ है किसी रिश्ते या बातचीत को बिना बताए अचानक खत्म कर देना। सर्वे के अनुसार, 70 प्रतिशत जनरेशन ज़ी का मानना है कि डेटिंग ऐप्स ने रोमांस को बेहद सतही बना दिया है। इसी सोच को बदलने के लिए “रीड एंड बरीड” का आयोजन किया जा रहा है एक ऐसी रात, जहां लोग ऐप्स को छोड़कर आत्माओं से प्यार की तलाश करेंगे। मालूम हो कि आज के आधुनिक दौर में डेटिंग और रिलेशनशिप लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जिनका कोई बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं होता, उन्हें समाज अक्सर अधूरा या अकेला समझने लगता है। वहीं, कई लोग काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि रिश्तों के लिए समय नहीं निकाल पाते। ऐसे लोगों के लिए यह अनोखा कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है। सुदामा/ईएमएस 24 अक्टूबर 2025