नारायणपुर(ईएमएस)। जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम के बाद बड़ा हादसा हो गया। भोज में खाना खाने के बाद फूड प्वॉइजनिंग से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बीमार पड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। बताया जा रहा है कि छठी का खाना खाने के कुछ घंटे बाद ही कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण भैरमगढ़ से भी विशेष चिकित्सा दल रवाना किया गया है। एक गंभीर मरीज को भैरमगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे संदिग्ध या बासी भोजन का सेवन न करें और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत स्वास्थ्य टीम को सूचित करें। विभाग की टीमें लगातार गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 अक्टूबर 2025