राष्ट्रीय
24-Oct-2025
...


अमृतसर (ईएमएस)। अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस की एक बोगी में सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। रेल प्रशासन और स्थानीय कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर सुरक्षा दल की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया गया, हालांकि इस दौरान एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। ट्रेन बाद में सुरक्षित रूप से सहरसा स्टेशन पहुंच गई। रेल प्रशासन के अनुसार, आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षा निर्देश दिए और क्षतिग्रस्त बोगी का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।