इंदौर (ईएमएस)। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) कैलेंडर शुरु होने से आने वाले समय में भारत में खेल का विकास तेजी से होगा। ऐसे में भारतीय टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को यहां भारतीय टीम के हाथों मिली हार के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। डिवाइन रविवार को एकदिवसीय को अलविदा कह देंगी ताकि टीम में नई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट में सुधार को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘हमें यथार्थवादी होना होगा। साथ ही कहा कि कि ये चीजें एकदम नहीं हो सकतीं हम भारत से तुलना नहीं कर सकते हैं। हमारे पास एक अरब लोग नहीं हैं जिनसे संपर्क किया जा सके। हम वास्तव में दुनिया के सबसे निचले पायदान पर पांच करोड़ की आबादी वाले छोटे से देश से हैं।’’ डिवाइन ने कहा, ‘‘यहां एक अरब लोग हैं और यहां जिस तरह से घरेलू क्रिकेट पर काम हो रहा है वह न्यूजीलैंड में हमारे काम करने के तरीके से बहुत अलग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यहां जिस तरह से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है उससे मुझे लगता है कि भारत महिला क्रिकेट में अग्रणी देश बन सकता है। हमने डब्ल्यूपीएल में महिला क्रिकेट के प्रति लोगों की रुचि को अच्छी तरह से देखा है।’’डिवाइन ने कहा कि उनके लिए संन्यास लेने का फैसला करना इसलिए आसान हो गया क्योंकि उन्हें पता है कि न्यूजीलैंड के पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। टीम के पास इसाबेल गेज, हैलिडे, अमेलिया केर जैसी उभरती हुई खिलाडी हैं। गिरजा/ईएमएस 25अक्टूबर 2025