सिडनी (ईएमएस)। रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली है। पहले दोनो ही मैचों में करारी हार झेलनी वाली भारतीय टीम इस मैच में लय में नजर आयी और उसकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी रही। अपने चयन के लिए आलोचना का शिकार हुए युवा तेज हर्षित राणा ने भी चार विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 236 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 38.3 ओवर में ही केवल एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए ही 69 रन जोड़े। 11वें ओवर में जॉश हेजलवुड ने शुभमन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। शुभमन ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 24 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट और रोहित ने मेजबान गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। रोहित ने 33वें ओवर में ही 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का नौवां शतक है। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। इस दोनो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अजेय साझेदारी हुई जिससे भारतीय टीम ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने 124 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद121 रन बनाये। वहीं विराट ने 81 गेंदों में 7 चौके लगाते हुए नाबाद74 रन बनाए। विराट ने नेथन एलिस की गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मैट रेनशॉ के अर्धशतक 56 रनों की सहायता से एक अच्छा स्कोर बनाया। रेनशॉ के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 46 रन बनाये। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने 30 ट्रैविस हेड ने 29 व एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। भारत को पहली सफलता सिराज ने दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी थोड़ी डगमगाती दिखी। रेनशॉ और एलेक्स कैरी के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई जिसे हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रेनशॉ भी अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। कूपर कोनोली ने 23, नाथन एलिस ने 16, मिचेल स्टार्क ने 2 और मिचेल ओवन ने 1 रन बनाए। एडम जांपा दो रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जोश हेजलवुड खाता भी नहीं खोल पाये। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद लगातार विकेट गंवाए और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी अच्छी रही जिससे मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं मिला। इस मैच में भारतीय टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है जिन्हें पहले दो एकदिवसीय में टीम से बाहर रखा गया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल रेनशॉ ही 50 रनों तक पहुंच पाए। वहीं भारत की ओर से हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया । वहीं मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। गिरजा/ईएमएस 25 अक्टूबर 2025