सिडनी (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 36 की उम्र में भी कितने फिट है। इसका अंदाजा आज एक बार फिर सभी को हुआ। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में गोली की रफ्तार से आ रही गेंद को हवा में ही लपक कर सभी को हैरान कर दिया। गेंद गोली की तरह उनकी ओर आई लेकिन कोहली ने इसे न सिर्फ पकड़ा बल्कि अपनी फुर्ती और आत्मविश्वास से सभी को हैरान कर दिया। कोहली के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रकार के कैच काफी कम देखने को मिलते हैं। इसमें गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक पल के लिए लगा कि इसे पकड़ना असंभव है लेकिन कोहली ने अपनी तेजी और सजगता से गेंद को लपक लिया। इस विराट की फिटनेस और तेज का अंदाजा होता है। वाशिंगटन सुंदर की गेंद को बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किसा पर . गेंद हवा में उछल गयी और फिल्डिंग कर रहे विराट ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। शॉर्ट 41 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रकार सुंदर को मैच का पहला विकेट मिला और ऑस्ट्रेलिया का 124 रन पर तीसरा विकेट गिरा। इससे एक बार फिर विराट से संन्यास लेने को कहने वाले लोगों को करार जवाब मिला है। गिरजा/ईएमएस 25अक्टूबर 2025