चंडीगढ़ (ईएमएस)। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 सत्र के लिए पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले को स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है। बहुतुले सुनील जोशी की जगह कोच बनाये गये है। वहीं 2023 से कोच रहे जोशी अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपनी सेवाएं देंगे। बहुतुले ने कोच की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, मैं आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स में स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में शामिल किये जाने से बेहद खुशी का अनुभव कर रहा हूं। पंजाब का खेल का तरीका सबसे अलग है। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों वाली इस टीम के आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं। मैं उनके साथ मिलकर उनके कौशल को निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायक बनने को लेकर उत्साहित हूं। बहुतुले, के पास कोच के तौर पर अच्छा अनुभव है। वह केरल, गुजरात, विदर्भ और बंगाल जैसी घरेलू टीमों के कोच रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ भी वह कुछ समय के लिए रहे हैं। इसके अलावा वह सीईओ में स्पिन गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। पंजाब किंग्स की ओर से कहा गया है कि साईराज को खेल की अच्छी समझ है। घरेलू गेंदबाजों को निखारने और रणनीति बनाने का उनका लंबा अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। उनकी विशेषज्ञता आने वाले सत्र के लिए उपयोगी रहेगी।बहुतुले की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर सुझाव देना रहेगी। उनके अलावा टीम में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच ब्रैड हैडिन, तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप और ट्रेवर गोंसाल्वेस आदि शामिल हैं। गिरजा/ईएमएस 25अक्टूबर 2025