खेल
25-Oct-2025
...


- कहा- डॉक्टर बोले थे कुछ घंटे देर होती तो जान जा सकती थी नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा, जिन्होंने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई, ने हाल ही में अपने जीवन का एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में बांग्लादेश दौरे के दौरान वह एक जानलेवा बीमारी से जूझे थे, जिसने उनकी जान तक लेने की स्थिति पैदा कर दी थी। तिलक ने ‘एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि उन्हें रैबडोमायोलिसिस नामक गंभीर बीमारी हुई थी, जो मांसपेशियों को कमजोर कर देती है। उन्होंने कहा, “मैंने यह बात पहले कभी किसी को नहीं बताई थी। अपने पहले आईपीएल सीजन के बाद मैं फिटनेस पर ध्यान दे रहा था। मैं लगातार ट्रेनिंग करता रहा और शरीर को आराम देने का मौका नहीं दिया। मैं चाहता था कि मैं सबसे फिट खिलाड़ी बनूं और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करूं।” उन्होंने आगे बताया कि अत्यधिक वर्कआउट के कारण उनकी मांसपेशियां टूटने लगीं और हालत इतनी बिगड़ गई कि उनका शरीर अकड़ गया। तिलक ने कहा, “आराम के दिन भी मैं जिम में रहता था। धीरे-धीरे मांसपेशियों पर इतना दबाव पड़ा कि वे काम करना बंद कर गईं। मेरी नसें अकड़ गईं, उंगलियां हिल नहीं रही थीं और ग्लव्स काटकर निकालने पड़े। उस वक्त मैं मैदान पर था, मेरी आंखों से अपने आप आंसू आने लगे क्योंकि दर्द असहनीय था।” उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनकी मदद की। दोनों की कोशिशों से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घंटों की देरी होती तो स्थिति जानलेवा साबित हो सकती थी। तिलक ने कहा, “डॉक्टर आईवी लाइन लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सुई टूट जा रही थी। मेरी मां उस समय मेरे साथ थीं और उनकी आंखों में डर साफ दिख रहा था।” आज तिलक पूरी तरह स्वस्थ हैं और मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस अनुभव को जिंदगी का सबसे बड़ा सबक बताया कि फिटनेस जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है आराम और रिकवरी का समय देना। डेविड/ईएमएस 25 अक्टूबर 2025