राज्य
25-Oct-2025


इन्दौर (ईएमएस) शोध पर निपुणता के उद्देश्य से आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को शोध कला में निपुणता संबंधि टिप्स दिए ताकि भविष्य में वे नए और तकनीकी युक्त विचारों को सबके सामने प्रस्तुत कर सकें। शोध की कला में निपुणता विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. आरसी. दीक्षित, डॉ. योगेश गोस्वामी, महेश चिमनानी, डॉ. परितोष अवस्थी ने संबोधित किया वहीं देशभर के शिक्षाविदों, शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने शोध के विभिन्न आयामों पर विचार और शोध प्रस्तुत किए। दो सत्रों में आयोजित इस संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉ. एसएम अनस इकबाल ने शोध की प्रक्रिया, विषय चयन व उपयुक्त डेटा संकलन पर चर्चा की। वहीं द्वितीय सत्र में डॉ. महेश जोशी ने डेटा एनालिसिस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो एरन, डॉ. अंशु मिश्रा, डॉ. मनीष दुबे सहित प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आनन्द पुरोहित/ 25 अक्टूबर 2025