राज्य
25-Oct-2025


:: 60 स्कूलों के 1600 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा; मंत्री सिलावट और पद्मश्री सुशील दोशी करेंगे शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के मध्य में स्थित श्री वैष्णव हा.से. स्कूल अपनी 75वीं वर्षगांठ (अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में एक ऐतिहासिक खेल आयोजन की तैयारी में है। युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाला अमृत वर्ष खेल महोत्सव-2025 का भव्य आगाज़ कल सोमवार, 28 अक्टूबर से वैष्णव स्टेडियम ग्राउंड पर होने जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में शहर के 60 विद्यालयों से 1600 से अधिक विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वैष्णव ट्रस्ट की प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का महत्व सर्वोपरि है। इसी उद्देश्य से यह नौ दिवसीय (28 से 31 अक्टूबर) अंतर्विद्यालयीन स्पर्धा रखी गई है। महोत्सव में कुल नौ खेलों की स्पर्धाएँ होंगी। इनमें रोमांचक बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, कबड्डी, खो-खो के साथ-साथ इंडोर गेम्स बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग और स्केटिंग शामिल हैं। साथ ही, एकाग्रता के लिए योगा स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। इंडोर गेम्स के लिए वैष्णव स्पोर्ट्स एकेडमी का उपयोग किया जाएगा। खेल महोत्सव का उद्घाटन 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे होगा। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर और लेखक पद्मश्री सुशील दोशी विशेष अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उद्घाटन के दौरान 200 विद्यार्थियों द्वारा भारत की सांस्कृतिक विरासत और खेल भावना को समर्पित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ का समापन 31 अक्टूबर को विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट वितरण के साथ होगा। प्रकाश/25 अक्टूबर 2025