राज्य
इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय लाभ मंडपम् में आगामी 9 नवंबर को शाम 5 बजे हिट्स आफ कुमार शानू कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जूनियर कुमार शानू के नाम से प्रसिद्ध गायक काजीबर, वाइस आफ बंगाल कही जाने वाली गायिका बंदिता और गायक किरोनूर प्रस्तुति देंगे। संस्था अदब महफ़िल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में आयोजकों के अनुसार इसमें कुमार शानू के हिट नंबर्स में से चुनिंदा सुरीले गीतों की पेशकश की जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 25 अक्टूबर 2025