26-Oct-2025


रीवा (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हाल ही में मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक 5 माह के मासूम बच्चे की दवा पीने के 30 मिनट के अंदर मौत हो गई। बच्चे की मां ने खटकारी स्थित एक मेडिकल स्टोर से सर्दी जुकाम की दवा, खरीदी थी। 5 माह के मासूम को दवा देने के 30 मिनट के अंदर बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम दुर्गेश यादव बताया गया है। दुर्गेश की मां श्वेता यादव ने आरोप लगाया है। मेडिकल स्टोर में बैठे युवक ने बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चे के लिए दवा दी थी। घर आकर उसने बच्चे को दवा पिलाई और आधे घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई। जब यह महिला दवाई दुकान पर गई, तो उसे वहां से भगा दिया गया। मासूम की मां ने कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन एवं एसडीएम हनुमना के यहां शिकायत की है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं। मिलावटी और घटिया दवाइयां के कारण मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। एसजे / 26 अक्टूबर 25