- 22 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा? अजमेर (ईएमएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 21वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी की है। 8 फरवरी 2026 को यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत के 132 शहरों में आयोजित होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी करेगा। इसके दो पेपर होंगे। आशा की जा रही है, इस बार 22 लाख से अधिक परीक्षार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेंगे। पिछली बार जो परीक्षा हुई थी उसमें 20.49 लाख आवेदन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल को प्राप्त हुए थे। एसजे / 26 अक्टूबर 25