राष्ट्रीय
26-Oct-2025
...


यात्रियों ने बताया अचानक टायर फटा और..........बस में आग लग गई लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। दिल्ली से गोंडा जा रही एक एसी बस का अचानक टायर फटा और इसके बाद बस में आग लग गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 40 यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने आए। हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी तभी अचानक पीछे का टायर फटा। चालक ने तुरंत बस रोककर यात्रियों को नीचे उतरने का निर्देश दिया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। यात्रियों के बाहर निकलते ही बस में तेजी से आग भड़क उठी। आग इतनी भयंकर थी कि उठता धुआं 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। मौके पर मौजूद यात्रियों और लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल था। इसके बाद यात्रियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आग लगने का प्रारंभिक कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है। राहत की बात यह है कि भयानक हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आशीष दुबे / 26 अक्टूबर 2025