क्षेत्रीय
26-Oct-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। स्वास्थ्य विभाग की राज्य और केंद्रीय टीम वर्ष में दो से तीन बार जिले के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर यहां आने वाले मरीजों को शासन की योजनाओं के लाभ के साथ स्वास्थ्य विभाग की सुविधा कितनी मिल पाती है इसके आकलन के लिए टीम जिला अस्पताल पहुंचती है टीम के आने से पूर्व अस्पताल प्रशासन अपनी पीठ थप थपा ने के लिए साफ सफाई और रंग रोगन की खूब व्यवस्था करता है परंतु मरीजों को अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधाओं के साथ अन्य उपचार नहीं मिल रहा है इस पर कोई ध्यान नहीं देता है जबकि शासन की कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी प्रकार का उपचार सरलता के साथ मिले इस पर अस्पताल प्रशासन का ध्यान कम और दिखावे की व्यवस्थाओं पर अधिक होता देखा गया है की जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं यही स्थिति टेक्नीशियन की है 300 बिस्तरों का भवन है जहां केवल 200 मरीज के मान से भी स्टाफ की कमी है दावाओं का अभाव विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी यहां की मुख्य समस्या है पर कायाकल्प टीम इन बिंदुओं को अनदेखा कर केवल अस्पताल प्रशासन के दिखावे की व्यवस्थाओं को देख अपनी औपचारिकताएं पूरी कर रवाना हो जाती है कायाकल्प टीम के सदस्य मरीज से मिलकर उनकी समस्याओं को नहीं जानते जिसके चलते अनेकों बार कायाकल्प टीम के यहां आने और अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद भी जिला चिकित्सालय की समस्याएं जस की तस बनी हुई है यहां आने वाले सैकड़ो मरीजों को उपचार कम और समस्याओं से अधिक रूबरू होना पड़ता है जनप्रतिनिधि भी वर्षों बीत जाने के बाद भी यहां सुविधा दिलाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं। अकील आजाद/ईएमएस/26/10/2025