व्यापार
27-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवारक को भारतीय रुपया पैसे पैसे की गिरावट के साथ ही 88.25 पर बंद हुआ। आज सुबह कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी संभावित अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के कारण आई है जिससे वैश्विक स्तर पर तेल की मांग में मजबूती की उम्मीद को बल मिलता है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.87 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 87.95 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट दिखाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.83 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 98.91 पर आ गया। गिरजा/ईएमएस 27 अक्टूबर 2025