सेंसेक्स 566 अंक, निफ्टी 170 अंक उछला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक की संभावना बढ़ने से भी निवेशकों में उत्साह देखा गया जिससे भी बाजार उछला है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 566.96 अंक बढ़कर 84,778.84 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 170.90 अंक उछलकर 25,966.05 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ-साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 548.95 अंक बढ़कर 59,780.15 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.70 अंक ऊपर आकर 18,403.05 पर बंद हुआ। आज आईटी, पीएसयू बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, कमोडिटीज और पीएसई लाभ के साथ ही ऊपर आकर बंद हुए। वहीं फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर को शेयरों में गिरावट रही सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, ), एसबीआई, टीसीएस टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, आईटीसी, मारुति सुजुकी एनटीपीसी और एचसीएल टेक सबसे अधिक लाभ में रहे थे जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, बीईएल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, सन फार्मा और एचयूएल के शेयर नीचे आये। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसन के इस बयान के बाद कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है कि चीन से आने वाले सामान पर 100 फीसदी तक की प्रस्तावित टैरिफ फिलहाल नहीं लगाई जाएगी बाजार में उत्साह है। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सुबह सेंसेक्स 239 अंक की बढ़त के साथ 84,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 79 अंक चढ़कर 25,874 पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जिनमें रियल्टी शेयरों ने सबसे अधिक एक फीसदी की बढ़त के साथ बढ़त में नेतृत्व किया। वहीं जापान का निक्कई इंडेक्स सोमवार को पहली बार 50,000 के स्तर के पार गया और 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की। एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो । कोरियाई कोस्पी 1.99 फीसदी उछला और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.49 फीसदी बढ़ा। बाजार की इस तेजी के पीछे अमेरिकी और चीनी वार्ता में प्रगति की उम्मीद और वाल स्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने का असर रहा। अमेरिका में प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। डाओ जोंस 47,000 के पार गया। गिरजा/ईएमएस 27 अक्टूबर 2025