ग्वालियर ( ईएमएस ) | रंग शिल्प समिति ग्वालियर के तत्वावधान में गत दिवस वरिष्ठ कलाकार धृतिवर्धन गुप्त के निवास स्थान थाटीपुर में कलाकारों ने प्रेम पूर्वक दिवाली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रंग शिल्प समिति के अध्यक्ष केपी श्रीवास्तव ने सभी को दीपोत्सव की बधाई देते हुए रंग शिल्प समिति के प्रयासों को अधिक सक्रिय बनाने और कलाकारों के आपसी सौहार्द को बनाये रखने की दृष्टि से नियमित विमर्श, कला प्रदर्शनीयों और संगोष्ठियों के आयोजन पर बल दिया। कला गुरु द्वय डॉक्टर बलवंत भदोरिया तथा अनूप शिवहरे ने रंग शिल्प समिति से नगर के संभावनाशील कलाकारों को मंच प्रदान करने तथा समिति द्वारा सही दिशा में मार्गदर्शन देने पर जोर दिया गया। समिति के सचिव धृतिवर्धन गुप्त ने कलात्मक गुणवत्ता और आयोजन धर्मिता में विस्तार की रणनीति अपनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने नगर के युवा कलाकारों को संगठनात्मक दायित्व दिए जाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर नगर की वरिष्ठ महिला कलाकार व्दय श्रीमती कुसुम शाक्य तथा श्रीमती मीना मिड्डा ने कला सृजन के उज्जवल पक्ष पर बेबाकी से अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने कला आयोजनों में होने वाली विसंगतियों को भी दूर करने की बात कही। दीपोत्सव की इस खुशनुमा माहौल में नगर के युवा कलाकार मुनी शर्मा ने प्रदर्शनीसंयोजन, कलाकृतियों के चयन और बदलते वक्त के साथ नई चुनौतियों का सामना करने के लिए रंग शिल्प समिति को दायरा बढ़ाने की बात कही। दीपोत्सव पर्व पर रंग शिल्प समिति के इस आयोजन में मिठास और उजास भरने के लिए श्रीमती धृतिवर्धन एवं उनकी पुत्री द्वारा घर पर तैयार किए गए व्यंजन और आतिथ्य के लिए सभी कलाकारों ने धन्यवाद और साधुवाद दिया। सेवानिवृत्ति संयुक्त संचालक और मूर्तिकार सुभाष अरोड़ा ने भी आयोजन में शिरकत की।