ग्वालियर ( ईएमएस ) | सरकार द्वारा बड़े अनुदान पर आधारित एक ऐसी महात्वाकांक्षी योजना संचालित है, जिसका लाभ उठाकर ग्वालियर जिले के युवा शिक्षित बेरोजगार आत्मनिर्भर बन सकते हैं। साथ ही असंगठित रूप से उद्यम चला रहे छोटे व्यवसायी अपना उद्यम बढ़ा सकते हैं। इस योजना का नाम है, पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना) । योजना का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राहियों से मेला रोड स्थित सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग के कार्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। पीएमएफएमई के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने के लिये सरकार द्वारा योजना में इकाई लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए तक अनुदान एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये न्यूनतम योग्यता आठवीं पास रखी गई है। हितग्राही की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास स्वयं के भू-स्वामित्व अधिकार की आवासीय, व्यवसायिक अथवा अन्य प्रकार की सम्पत्ति व जमीन होना आवश्यक है। इसमें पार्टनरशिप संस्था भी मान्य होगी। आवेदन के साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट, कुटेशन मशीनरी संलग्न करना होता है। साथ ही इनकम टैक्स रिर्टन तीन साल का (यदि उपलब्ध है), यूनिट की जगह के दस्तावेज-रजिस्ट्री/खसरा की छाया प्रति, डायर्वसन की कॉपी / ऑनलाइन आवेदन की रसीद, यूनिट का प्रमाणित नक्शा, बैंकों की पास बुक की छाया प्रति, बिजली का बिल, यदि पुराना उद्यम है तब ऑडिट बैलेंस सीट (तीन वर्ष की), यदि पूर्व का कोई लोन है तो लोन स्टेटमेंट (विगत 6 माह), संस्था का पंजीयन, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन (यदि उपलब्ध है) एवं प्रस्तावित यूनिट की जगह का फोटो व प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी संलग्न करनी होती है। विस्तृत जानकारी के लिये सहायक संचालक उद्यानिकी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मोबाइल फोन नं. 9425305121 एंव 7065557030 पर संपर्क किया जा सकता है। इस प्रकार की खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के लिये मिलता है अनुदान फल उत्पाद :- आम का अचार, अमचूर, अमावट व जूस इत्यादि । अमरूद जैली, जेम, जूस, आंवला जूस, केन्डी, चूर्ण, सुपारी, मुरब्बा, नींबू का अचार, मार्मलैंड, स्क्वास व पाउडर इत्यादि। सब्जी उत्पाद :- टमाटर केचप, चटनी, सॉस, ड्राय टोमेटो व पाउडर, मिर्च सॉस, ड्राय चिली, पाउडर, ग्रीन मिर्च पाउडर, करेला अचार, करेला जूस व आलू चिप्स इत्यादि । मसाला उत्पाद :- हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर, अदरक सोंठ, ड्राय प्याज, लहसुन पेस्ट, अचार व मसाला चक्की इत्यादि । अनाज उत्पाद :- चावल मील, आटा मील, दाल मील, आटा चक्की, पोहा मील, पल्वराइज मील, गीला मसाला/गीली दाल पीसने वाली चक्की व धान मील इत्यादि। अन्य उत्पाद :- पापड़, पास्ता, नमकीन, कुरकुरे, टेस्टी, ब्रेड, टोस्ट, साबूदाना उद्योग, बरी, गुड़, तेल मील, पेठा, गजक, चिक्की, पशु/पोल्ट्री आहार, मछली, पोल्ट्री, मांस फीजिंग, मिल्क प्लांट, पनीर उद्योग, सोयाबीन का पनीर, घी उद्योग, ऐलोवेरा प्लांट, मूंनगा पत्ती पाउडर व केप्सूल इत्यादि । सभी प्रकार की डीहाईड्रेशन यूनिट :- सोलर एवं ओटोमेटिक सिस्टम।