क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


दंतेवाड़ा(ईएमएस)। जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 231वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जवान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे कैंप में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, घटना CRPF 231वीं बटालियन के मुख्यालय परिसर में हुई, जहां जवान जशवीर सिंह (46 वर्ष) फांसी पर लटका मिला। मृतक जवान कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से दंतेवाड़ा के गीदम में पदस्थ था। घटना की सूचना मिलते ही CRPF अधिकारी और गीदम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। जवान का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जवान के साथियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। CRPF अधिकारियों ने जवान के परिवार को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोर्स से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार तनावपूर्ण ड्यूटी देने से जवानों पर मानसिक दबाव बढ़ जाता है, जो कभी-कभी गंभीर परिणाम भी ला सकता है। हालांकि, पुलिस और CRPF अधिकारी फिलहाल जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 अक्टूबर 2025