फिरोजाबाद(ईएमएस)।जनपद फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तीन दिन पूर्व हुई उस सड़क दुर्घटना मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह वही हादसा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गई थीं। घटना दिनांक 24 अक्तूबर 2025 की रात्रि की है। बताया गया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 56 किलोमीटर माइलस्टोन पर सड़क मरम्मत कार्य के चलते रूट डायवर्जन बनाया गया था। इसी दौरान मंत्री बेबी रानी मौर्य का काफिला इस मार्ग से गुजर रहा था। काफिले के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे पीछे चल रहीं कुछ सरकारी गाड़ियां डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गईं। हादसे में मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई, हालांकि वे पूरी तरह सुरक्षित रहीं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी मौके पर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई थी। मंत्री के पीआरओ आशीष सिंह की तहरीर पर थाना नसीरपुर पुलिस ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार और ट्रक चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि “घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सड़क मरम्मत कार्य के दौरान लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर ठेकेदार व ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान मंत्री का काफिला लखनऊ की ओर जा रहा था, और यदि सुरक्षा कर्मियों की तत्परता न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वर्तमान में पुलिस द्वारा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरे घटनाक्रम की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। ईएमएस