फिरोजाबाद(ईएमएस) जनपद में थाना सिरसागंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित अभियुक्त कन्हैया पुत्र तिलक सिंह निवासी खेमगंज, गिहार कॉलोनी, थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी ने बताया कि अभियुक्त कन्हैया के विरुद्ध जनपद फिरोजाबाद, एटा व मैनपुरी के विभिन्न थानों पर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा चोरी/लूट की एक मोटर साइकिल (हीरो स्प्लेंडर काला रंग, नंबर UP83 AS 0376) बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, 08 अक्टूबर 2025 को वादी शिवकुमार पुत्र किशनलाल की मोटर साइकिल सामोर मंदिर के सामने से चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना सिरसागंज पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम जब 26 अक्टूबर 2025 को आमौर नहर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी श्याम नगर की दिशा से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय वह व्यक्ति भागने लगा और मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि घायल अभियुक्त थाना सिरसागंज में पंजीकृत चोरी के मुकदमे में वांछित अपराधी था। उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। ईएमएस