राज्य
27-Oct-2025


- अब टाईगर स्ट्राइक फोर्स भी पड़ताल में शामिल जबलपुर (ईएमएस)। जिले की सिहोरा तहसील के अंतर्गत घुघरा वन क्षेत्र में स्थित उद्योगपति महेन्द्र गोयनका के लगभग ढाई सौ एकड़ में फैल निसर्ग इस्पात लिमि. परिसर में पूर्व में जुगली सुअरों के शिकार के बाद हाल ही में तेंद़ुए की लाश का मामला अब प्रदेश स्तर पर भी चर्चा में आ गया है। गत दिवस मृत तेंदुए के पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट हो चुका है कि उसका करंट लगाकर शिकार किया गया था। यही नहीं उसके 18 नाखून तथा चार दांत भी उखाडऩे के निशान मिले हैं। परिसर में मिल चुके चार अन्य वन्य जीव अवशेष भी यह संकेत दे रहे हैं कि शिकार में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का हाथ हो सकता है। यही वजह है कि अग इस पूरे मामले की जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। मामले में अब वन विभाग के साथ ही टाईगर स्ट्राइक फोर्स को भी शामिल किया जा रहा है ताकि संपूर्ण जांच हर पहलू पर हो सें, कोई भी बिंदू अछूता न रहे। बाक्स.... निसर्ग के एमडी विपिन गोयनका ने भाजपा नेता संजय पाठक पर लगाए गंभीर आरोप यहां निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की भूमि पर 2 दिन पहले मृत तेंदुआ और जंगली सुअर मिलने को लेकर कतिपय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि निसर्ग के एमडीकारोबारी विपिन गोयनका ने आज सोमवार को सुबह ही अपने बयान में इस पूरे मामले के पीछे एक क्षेत्रीय भाजपा विधासक का हाथ होने का आरोप लगाया है। सामने आये बयान में गोयनका ने कहा कि उक्त परिसर में उन्होंने खेती के लिएअपनी भूमि किराए पर दी है और कभी भी किसी कर्मचारीों ने वहां तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं की वहीं यह सब साजिश भाजपा नेता संजय पाठक की है। गोयनका उक्त आरोप क्यों लगा रहे या उनके आरोपों की क्या सचाई है यह तो मामले की विस्तृत जांच से ही स्पष्ट हो सकेगा परंतु इस बयान से तेंदुआ प्रकरण में नया मोड़ आने की संभावना बढ़ सकती है। ईएमएस / 27 अक्टूबर 25