अहमदाबाद (ईएमएस)| राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर, 2025 तक राज्यभर में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’ मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 10 सितम्बर, 2025 से लेकर 9 दिसम्बर, 2025 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लंबित शिकायतों और मामलों का निपटारा, क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम, संपत्ति प्रबंधन तथा सेवाओं में डिजिटल पहल जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’ के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के सभी विभागों, खातों के प्रमुखों, अधीनस्थ कार्यालयों, बोर्ड-निगमों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा स्थानीय स्वशासी निकायों द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सत्यनिष्ठा की शपथ, भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामूहिक भागीदारी द्वारा जागरूकता, लंबित शिकायतों व मामलों के निपटारे हेतु विशेष अभियान, प्रणालीगत सुधारों के लिए पहल, सेवाओं में डिजिटल नवाचार, ताकीद और सतर्कता पर जागरूकता, क्षमता-वृद्धि प्रशिक्षण तथा संपत्ति प्रबंधन जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। वर्तमान समय में सतर्कता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है, जिसके माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के अपराधों को रोककर नागरिक समाज को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। इस प्रकार समाज में शांति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। यह उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’ को “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance: Our Shared Responsibility) थीम के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी गुजरात सतर्कता आयोग, गांधीनगर की अधिसूचना में दी गई है। सतीश/27 अक्टूबर