जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गतआज सुबह सतना मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर जा रही गाड़ी संख्या 12336 ट्रेन आज सोमवार 27 अक्टूबर को तडक़े सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच हादसे का शिकार हो गई । एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई जिसके फलस्वरूप मेन लाइन पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। : मामले को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां-टिकरिया रेलवे स्टेशनों के बीच आज सोमवार 27 अक्टूबर की तडक़े लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन अचानक कपलर टूटने से दो हिस्सों में बंट गया. इंजिन कई डिब्बों को लेकर आगे निकल गया। इस घटना के चलते यात्रियों में काफी देर तक जहां हडक़म्प की स्थिति बनी रही वहीं ट्रेक पर यातायात भी बहुत समय तक प्रभावित रहा। ईएमएस / 27 अक्टूबर 25