- अस्पताल प्रभारी का तबादला ,ठेकेदार को दिखाया बाहर का रास्ता (ईएमएस)। जबलपुर के गोहलपुर थानांतर्गत मनमोहन नगर चिकित्सालय परिसर में विभागीय लापरवाही से दो मासूम भाईयों की मौत के बाद आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।यहां अस्पताल परिसर में बने खुले सेप्टिक टैंक में कल शाम खेलते वक्त गिर जाने से विश्वकर्मा परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। हालांकि कल मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जबलपुर प्रवास पर थे और उनके संज्ञान में भी उक्त दुखद घटना आयी जिसके बाद उन्होंने मृत बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मामले की जांच केअलावा मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दिए जाने की भी घोषणा की थी। यहां स्वास्थ्य विभाग ने सुपरवाइजर को निलंबित कर मामले पर धूल डालने की कोशिश जरूर की परंतु वह कामयाब नहीं हुई। आज कांग्रेस संगठन व कांग्रेस पार्षदों ने घटना के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर दोनों मामसूतों की मौत के लिए जिम्मेदार लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसके बाद जहां संबंधित ठेकेदार को काम से बर्खास्त कर दिया गया वहीं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को हटाए जाने का भी ऐलान कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मासूम बच्चों की मौत से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने आज लापरवाह व्यवस्था के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता वा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियो ने जमकर नारे बाजी करते हुए अस्पताल प्रभारी को हटाने और रोगी कल्याण समिति को भंग करने की मांग की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि अभी तक इस पूरी लापरवाही पर किसी भी बड़े विभागीय अधिकारी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल कैंपस के सुपरवाइजर को निष्कासित कर मामले से पल्ला झाडऩे का काम किया गया है लेकिन इतने बड़े अस्पताल में इस हद दर्जे की लापरवाही पर पूरा प्रशासनिक अमला लीपापोती में जुटा हुआ है। कांग्रेस के उक्त प्रदर्शन की सूचना पर सीएमएचओ संजय मिश्रा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और चर्चा के बाद तत्काल प्रभाव से अस्पताल के प्रभारी का स्थानांतरण कर रोगी कल्याण समिति के संबंध में भी ठीक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन के दौरान अनुराग गढ़वाल, जतिन राज, ब्रज यादव, रजनीश त्रिवेदी, रितेश गुप्ता, मदन लारिया सहित कांग्रेस पार्षद व बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से जुड़े हुए हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। वही उपरोक्त घटना को लेकर वास्तविक तौर पर कौन जिम्मेदार है। इस बात का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। ईएमएस / 27 अक्टूबर 25