गुना (ईएमएस) | कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में जिले में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय गुना के जिला रक्त केन्द्र द्वारा जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने हेतु निरंतर सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में विगत 5 दिनों में कुल 76 यूनिट रक्त बिना रिप्लेसमेंट उपलब्ध कराया गया है। यह रक्त विशेष रूप से उन मरीजों को दिया गया जिनके पास ब्लड डोनर्स उपलब्ध नहीं थे अथवा उनके अटेन्डर्स की अनुपस्थिति थी। 17 सितंबर 25 से 27 अक्टूबर 25 के मध्य कुल 435 यूनिट रक्त बिना एक्सचेंज जिला रक्त केन्द्र से जारी किया गय। इस अवधि में कुल 1084 मरीजों को रक्त चढ़ाने ी सुविधा प्रदान की गई है। मेगा रक्तदान शिविरों के माध्यम से प्राप्त रक्त से विशेष रूप से थैलेसीमिया, सिकल सेल, हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों, गंभीर एनीमिया से ग्रसित मरीजों, प्रसूति महिलाओं, जटिल ऑपरेशन, कैंसर एवं डायलिसिस मरीजों सहित अनेक जनों को लाभ प्राप्त हुआ है। यह सेवाभाव दर्शाता है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान अनेक जिंदगियों को बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस पुनीत कार्य के लिए सिविल सर्जन डॉ0 व्ही.एस. रघुवंशी,सहायक प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह एवं ब्लड बैंक अधिकारी डॉ0 अशोक सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। सभी के सहयोग से रक्त केन्द्र का लक्ष्य है कि कम से कम 80 प्रतिशत मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट रक्त नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा सके। आमजन से अपीलरक्तदान महादान है। सभी नागरिकों से विनम्र अपील है कि अधिकाधिक संख्या में रक्तदान शिविरों एवं व्यक्तिगत रूप से रक्तदान कर जीवन बचाने के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। रक्तदान हेतु जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने के इच्छुक संस्थाएं, सामाजिक संगठन एवं नागरिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय गुना को आवेदन प्रस्तुत कर सहयोग कर सकते हैं। सीताराम नाटानी (ईएमएस)