हाथरस (ईएमएस)। के.एल. जैन इंटर कॉलेज, सासनी के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय मंडलीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता समारोह 2025 का सोमवार को समापन हुआ। अलीगढ़ मंडल के चारों जनपद—अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज—के लगभग साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. दीपक जैन और डॉ. प्रमोद कौशिक ने किया।दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में हुई प्रतियोगिताओं में अंडर-19 बालिका वर्ग की त्रिकूद स्पर्धा में भावना कुमारी (अलीगढ़) प्रथम रहीं। तार गोला में शिल्पी (एटा) प्रथम और चक्का फेंक में अंजली यादव (कासगंज) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पांच हजार मीटर पैदल चाल में लक्ष्मी (कासगंज) अव्वल रहीं, जबकि सौ मीटर दौड़ में अंजली यादव (कासगंज) ने बाजी मारी। भाला फेंक में चांदनी (हाथरस) प्रथम रहीं, वहीं सौ मीटर बाधा दौड़ में खुशी गोला (हाथरस) विजेता बनीं।अंडर-17 बालक वर्ग में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में विकास बघेल (अलीगढ़) प्रथम, जबकि लंबी कूद में गौरव यादव (हाथरस) अव्वल रहे। दो सौ मीटर दौड़ में गगन (अलीगढ़) ने प्रथम स्थान पाया। बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड़ और 80 मीटर बाधा दौड़ दोनों में तनवीर पुंडीर (कासगंज) प्रथम रहीं।ओवरऑल चैंपियनशिप में हाथरस ने 230 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। कासगंज को 188 अंकों के साथ दूसरा, अलीगढ़ को 179 अंकों के साथ तीसरा और एटा को 142 अंकों के साथ चौथा स्थान मिला।निर्णायक मंडल में प्रमोद यादव, धर्मेंद्र यदुवंशी, समीक्षा सिंह, संजय कुमार पाल सहित अनेक निर्णायक शामिल रहे। प्रतियोगिता की सफलता में विनय कुमार जैन, शोभित जैन, आशीष द्विवेदी, मनोज दीक्षित, अंकुर जैन, मुदित जैन, सर्वेश जैन, मनोज शर्मा और सुनील शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक जैन ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संचालन अतुल वर्मा, शोभित जैन और डॉ. विकास कौशिक ने किया। ईएमएस / 27/10/2025