क्षेत्रीय
27-Oct-2025


छिंदवाडा (ईएमएस) । जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चल रही ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन सीनियर,जुनियर प्रतियोगिता में चौथे दिन सोमवार को टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए। स्पर्धा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैंस ने बताया कि आज 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को सिंगल ओर डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। शाम 5 बजे प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा। स्पर्धा सचिव एवं मुख्य निर्णायक जावेद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी जीता है या उसका सलेक्शन किया गया है वह पूना, गोवा, विदिशा, इंदौर व ग्वालियर में होने वाली राज्य व रास्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। निर्णायक के रूप में जावेद खान,संजय सिसोदिया, विनय सिंह चंदेल, तरुण विश्वकर्मा,आर्यन्स खन्ना, अश्वंत मार्को, महिमा यादव, निकुंज डेहरिया, पार्थ चौकसे उपस्थित रहें। ईएमएस/मोहने/ 27 अक्टूबर 2025