क्षेत्रीय
27-Oct-2025


छिंदवाडा (ईएमएस) । इनरव्हील क्लब ने पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया मुहिम के तहत कुसुमेली मंडी के हैप्पी स्कूल में गुड टच-बैड टच एवं हाइजीन विषय पर बच्चों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्वेता घई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंजली वोहरा एवं डिम्पल पाटनी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर समझाया गया तथा आत्म-सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया। सेमिनार के उपरांत विद्यार्थियों को कापियाँ, रंग आदि भी दिए गए। मिठाई भी बच्चों को खिलाई गई। स्कूल के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में हिना पाटनी, रेनू पाटनी, जुली पाटनी,माही खंडेलवाल के अलावा स्कूल की प्रिंसिपल नीता रघुवंशी व अन्य शिक्षकों ने भी सहयोग दिया। ईएमएस/मोहने/ 27 अक्टूबर 2025