हाथरस (ईएमएस)। नगर के प्रसिद्ध भागवताचार्य और विद्वान पंडित सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष देव उठनी एकादशी से विवाह मुहूर्तों की शुरुआत 2 नवंबर से होगी और यह सिलसिला 27 जनवरी तक चलेगा। कुल मिलाकर इस अवधि में 28 शुभ विवाह मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे।पंडित चतुर्वेदी के अनुसार देवोत्थान एकादशी 2 नवंबर को है, जिसके साथ ही शुभ कार्यों का आरंभ होगा। नवंबर माह में विवाह की शुभ तिथियाँ हैं—2, 3, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर।दिसंबर में विवाह के लिए 4, 5, 6 और 14 दिसंबर की तिथियाँ शुभ रहेंगी। जनवरी में 14 जनवरी तक खरमास रहने के कारण विवाह नहीं होंगे, इसके बाद 16 से 27 जनवरी तक पुनः मुहूर्त प्रारंभ होंगे। इन दिनों में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी को विवाह के श्रेष्ठ अवसर रहेंगे। ईएमएस / 27/10/2025