:: अलीराजपुर में सड़क की खराब स्थिति पर कंपनी को रिस्क एंड कॉस्ट पर काम करने का निर्देश; सीएम हेल्पलाइन और शिकायत निवारण पर जोर :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के सात दलों द्वारा हाल ही में सीहोर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, अलीराजपुर, अनूपपुर, रतलाम और पन्ना जिलों में किए गए 35 निर्माण कार्यों के औचक निरीक्षण के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। निरीक्षण दलों से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक में लापरवाही पाए जाने पर अलीराजपुर जिले के एक ठेकेदार को डिले डेमेज का दंड लगाते हुए रिस्क एंड कॉस्ट पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण दलों ने कुल 35 कार्यों का जायजा लिया, जिनमें लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल) के 21 कार्य, पी.आई.यू. (भवन) के 6 कार्य, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के 7 कार्य तथा मध्यप्रदेश भवन विकास निगम का 1 कार्य सम्मिलित था। निरीक्षण प्रतिवेदनों की समीक्षा बैठक प्रबंध संचालक, एमपीआरडीसी, भरत यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख अभियंता के.पी.एस. राणा और एस.आर. बघेल सहित समस्त मुख्य अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे। :: प्रमुख कार्रवाईयाँ :: - अलीराजपुर : एमपीआरडीसी के अंतर्गत अलीराजपुर से जोबट मार्ग की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर मेसर्स अग्रोह टोल हाईवेज प्रा. लि., इंदौर को डिले डेमेज का दंड लगाने और कार्य को रिस्क एंड कॉस्ट पर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संभागीय प्रबंधक, धार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। - शिवपुरी : शिवपुरी से पोहरी-श्योपुर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की प्रगति बढ़ाने के लिए कार्यपालन यंत्री को रेलवे अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिए गए, ताकि डायवर्जन मार्ग पर यातायात सुचारू रहे। - अनूपपुर : लंगाटोला–पटना–करपा मार्ग के निर्माण की प्रगति धीमी पाए जाने पर संबंधित मुख्य अभियंता को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। - रतलाम : रतलाम–सैलाना–बांसवाड़ा मार्ग पर पुलियों की सतह असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित मुख्य अभियंता को तत्काल सुधार कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, 27 अन्य कार्यों में भी आंशिक सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सभी अधिकारियों को निरीक्षण प्रतिवेदनों में की गई अनुशंसाओं का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराकर संतुष्टिपूर्वक समाधान करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि लोक निर्माण सर्वेक्षण एप में रोड, ब्रिज और बिल्डिंग ट्रैकिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा सड़क मरम्मत के साथ-साथ यातायात सुरक्षा, रोड मार्किंग, पेंटिंग और ब्लैकस्पॉट रेक्टिफिकेशन समय पर किए जाएं। प्रकाश/27 अक्टूबर 2025