क्षेत्रीय
27-Oct-2025


छिंदवाडा (ईएमएस) । सांसद बंटी विवेक साहू मंगलवार 28 अक्टुबर को स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सांसद दोपहर 12 बजे सिंगोड़ी मंडल के ग्राम पटनिया में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे मंडल के ग्राम बडेगांव में शिशुपाल के निवास स्थान पर भेंट करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम रजोला में गति दिनों डायरिया से मृत हुई महिला के शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत वे ग्राम धबाई में सडक़ निर्माण का भुमिपूजन करेंगें। सांसद शाम 6 बजे शिवपुरी मंडल के ग्राम भोकई में स्थित सिध्द बाबा बड़ादेव शक्ति पीठ में आयोजित अहिरी नृत्य प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे छिन्दवाड़ा के ढिमरढाना में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे रोहनाकलां पानी टंकी के पास में आयोजित विशाल देवी जागरण में शामिल होंगे। रात्रि 8:30 बजे दमुआ के बाजार चौक में आयोजित कालीजी की महाआरती एवं भंडारे के बाद वे जुन्नारदेव के ग्राम बिन्दरई में आयोजित विशाल अहिरी नृत्य प्रतियोगिता में भी उपस्थिति देंगे। ईएमएस/मोहने/ 27 अक्टूबर 2025