:: आरोपी सस्ते दाम पर खरीदकर ऊंचे दामों में बेचते थे मादक पदार्थ; एक आरोपी पर पहले से 11 अपराध दर्ज :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध पुलिस आयुक्त नगरीय संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के तहत, क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 17.96 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एक यामाहा एफ जेड मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2,90,000/- रुपए आंकी गई है। क्राइम ब्रांच टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में, टीम ने हनुमान मंदिर एमआर 04 रोड क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर रोका। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विशाल उर्फ विक्की (निवासी बड़ी ग्वालटोली) और अभिषेक उर्फ धीरज शर्मा (निवासी खजराना) बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से 17.96 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। आरोपीगण ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकारा कि वे अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से सस्ते दामों पर मादक पदार्थ अन्य जिलों से खरीदकर लाते थे और फिर ब्राउन शुगर के आधे-आधे ग्राम के पाउच बनाकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। आरोपियों में से विशाल उर्फ विक्की पर इंदौर शहर में पहले से ही 11 अन्य अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी विशाल उर्फ विक्की की निशानदेही पर पुलिस ने पाउच बनाने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, प्लास्टिक पन्नी एवं इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन भी जब्त की है, जो उनके मादक पदार्थ वितरण नेटवर्क को दर्शाती है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी विशाल उर्फ विक्की और अभिषेक उर्फ धीरज शर्मा के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस अवैध मादक पदार्थों के पूरे नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है। प्रकाश/27 अक्टूबर 2025