राज्य
27-Oct-2025


:: जब्त मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत ₹2.10 लाख; आरोपी ड्राइवर सस्ते में खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचता था :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त नगरीय संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के तहत, क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹2,10,000/- आंकी गई है। क्राइम ब्रांच टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में, टीम ने संजय सेतु पार्किंग मेन रोड इंदौर में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब खान (निवासी रतलाम) बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 21.61 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। आरोपी शोएब खान ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकारा कि वह अधिक लाभ कमाने की मंशा से सस्ते दामों पर मादक पदार्थ अन्य जिलों से खरीदकर लाता था और फिर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बिक्री करता था। आरोपी ने 10वीं तक की पढ़ाई की है और पेशे से वह ड्राइवर है, जो दैनिक वेतन पर गाड़ी चलाता है। आरोपी शोएब खान के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस जब्त मादक पदार्थ के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है। प्रकाश/27 अक्टूबर 2025