क्षेत्रीय
27-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) | उत्तर-पश्चिमी भारत के राज्यों में मनाए जाने वाले छठ पर्व सोमवार को गुना और एनएफएल में उत्साह के साथ मनाया गया। इस चार दिवसीय पूजा के तीसरे व चौथे दिन सूर्य की पूजा के लिए सिंगवासा तालाब पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठा हुए। लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान छठ पूजा आयोजन के लिए सिंगवासा तालाब पर शहर में रहने वाले वे परिवार शामिल हुए जिनका संबंध बिहार, उप्र या झारखंड राज्यों से है। सिंगवासा तालाब पर छठ पूजा के लिए प्रशासन से व्यवस्था की मांग की गई हैं। इस दौरान यहां नपा के अधिकारी मौजूद रहे। नपा के द्वारा यहां टेंट की व्यवस्था की गई थी। सोमवार को बारिश और तेज हवाओं के बीच छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अघ्र्य यानि डूबते सूरज की पूजा की गई। मंगलवार को सुबह पूजा के अंतिम दिन उषा अघ्र्य यानि उदित होते भगवान भास्कर को अंतिम अघ्र्य अर्पित करने के बाद इस पूजा का समापन होगा। भगवान सूर्य की उपासना का छठ पर्व कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। छठ पूजा के पहले दिन श्रद्धालु नदी या तालाब में स्नान करते हैं और केवल शुद्ध और सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं। व्रतधारियों ने सात्विक भोजन संकल्प लिया। सीताराम नाटानी (ईएम