- जमीन नापने वाले पटवारी अब किस्मत नापते पकड़े गए - जुए की महाबाज़ी में छह पटवारी समेत प्रदेशाध्यक्ष गिरफ्तार - छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - राजस्व विभाग में मचा हड़कंप कोरबा (ईएमएस)। वो कहते हैं “सरकारी नौकरी में स्थिरता होती है”, लेकिन कुछ लोगों के लिए स्थिरता का मतलब शायद ताश की गड्डी पर बाज़ी लगाना है! कोरबा में एक ऐसी ही “सरकारी शाम” का पटाक्षेप तब हुआ जब सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर के रमन नगर स्थित एक मकान में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा और वहाँ से छह पटवारी सहित कुल आठ खिलाड़ी रंगे हाथ पकड़ लिए। कहने को ये लोग ज़मीन का रिकॉर्ड संभालते हैं, लेकिन इस रात का रिकॉर्ड बना, किसका ‘तीन पत्ती’ में पत्ता ज़ोरदार चला! पकड़े गए लोगों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हैं, यानी फड़ में “प्रशासनिक नेतृत्व” भी मौजूद था। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि कुछ सरकारी बाबू कागज़ों के बजाय नोटों की गड्डी से हिसाब लगा रहे हैं। दबिश पड़ते ही ताश के पत्ते बिखर गए, कुछ ने पैसे समेटने की कोशिश की, तो कुछ ने अपनी वर्दी बचाने की। छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, और देखते ही देखते राजस्व विभाग में अफरा-तफरी मच गई। अब वही अधिकारी, जो आम लोगों की जमीन की जांच करते हैं, खुद विभागीय जांच की ज़द में हैं। सूत्रों के मुताबिक, विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है और वरिष्ठ अधिकारी “सख्त कदम” उठाने की बात कह रहे हैं। लेकिन जनता के बीच सवाल तैर रहा है, “जब पटवारी ही जुए की फड़ चलाने लगें, तो जमीन का भरोसा रखे कौन?” अब देखना ये है कि क्या विभाग इन “कागज़ी शेरों” पर दांव खेलता है या मामला फिर ताश की तरह दबा दिया जाता है।