राज्य
29-Oct-2025
...


राजनांदगांव(ईएमएस)। प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव में हलचल मचा दी। सुबह करीब 5:30 बजे रायपुर से आई 10 गाड़ियों में सवार अधिकारियों की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू की। ईडी की टीम ने भारत माता चौक स्थित कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल, सत्यम विहार कॉलोनी में यश और रोमिल नहाटा, और कामठी लाइन में मनीष भंसाली के ठिकानों पर दबिश दी है। टीम फिलहाल महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच और जब्ती की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी खनन (माइनिंग) से जुड़े कारोबारियों, सप्लायर और ब्रोकर नेटवर्क से जुड़ी जांच का हिस्सा बताई जा रही है। हालांकि ईडी ने अब तक इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एजेंसी कई वित्तीय लेन-देन और संदिग्ध निवेश की कड़ियों को खंगाल रही है। शहरभर में एक साथ हुई इस कार्रवाई से व्यापारिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। कई कारोबारी और बिल्डर खनन कारोबार से जुड़ी संभावित जांचों को लेकर सतर्क हो गए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 अक्टूबर 2025