राज्य
29-Oct-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और राष्ट्रनायकों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पूरे प्रदेश में तीव्र आक्रोश फैल गया है। समाज की आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुँचाने वाले इस बयान के विरोध में बुधवार को रायपुर में अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और कोतवाली थाना का घेराव करते हुए अमित बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों के दबाव के बाद पुलिस ने अमित बघेल के खिलाफ धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल के इस अमर्यादित बयान से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में अग्रवाल समाज की भावना आहत हुई है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि लगातार विरोध दर्ज करवा रहे हैं और तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विजय अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, सराईपाली सहित प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। समाजजन स्थानीय थानों का घेराव कर FIR दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं। योगी अग्रवाल ने कहा, “महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल समाज के नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के त्याग, सेवा और समानता के प्रतीक हैं। भगवान झूलेलाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे राष्ट्रपुरुषों के प्रति अपमानजनक भाषा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीडिया प्रभारी उदित अग्रवाल ने बताया कि विरोध कार्यक्रम में समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। उपस्थित लोगों में महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिवल्लभ अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, सलाहकार सतपाल जैन, कैलाश मुरारका, सुभाष अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सी.एस. सौरभ अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पार्षद आनंद अग्रवाल, एडवोकेट विपिन अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कमल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, महेश अग्रवाल और विकास सिंघल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने कहा, “यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की गरिमा, संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए है। अग्रवाल समाज सदैव राष्ट्र निर्माण, सेवा और सद्भाव के लिए समर्पित रहा है। यदि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा हुई, तो समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 अक्टूबर 2025