राष्ट्रीय
29-Oct-2025
...


नासिक,(ईएमएस)। शिरडी साईं बाबा के आशीर्वाद लेने आए भक्तों पर दैव ने कहर बरपा दिया। शिवरात इलाके में शिरडी दर्शन कर लौट रही फॉर्च्यूनर कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। घटना रात के समय हुई। कार में सवार सात लोग शिरडी से घर लौट रहे थे। दो की मौके पर ही मौत, पांच घायलों को ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर नासिक के निजी अस्पताल भेजा। रास्ते में एक और ने दम तोड़ा। बाकी चार का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से हादसे की वजह पता की जा रही है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और नियंत्रण खोना मुख्य कारण लग रहा है। यह महाराष्ट्र में सड़क हादसों का दूसरा बड़ा मामला है। 18 अक्टूबर को वाशिम जिले के समृद्धी महामार्ग पर जऊलका पुलिस स्टेशन के पास इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई। कार मुंबई से ओडिशा के जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जा रही थी। इसमें सवार सभी म्यांमार के नागरिक थे। रात में तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण छूटा। तीन की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर। पुलिस ने लापरवाही और स्पीड को हादसे का कारण बताया।दोनों हादसे धार्मिक यात्रा के दौरान हुए। शिरडी और पुरी जैसे तीर्थस्थलों की ओर जाने वाली सड़कों पर तेज रफ्तार, रात का सफर और ड्राइवर की थकान आम कारण बन रहे हैं। समृद्धी महामार्ग और नासिक-शिरडी रूट पर सीसीटीवी, स्पीड लिमिट और रेस्ट एरिया की कमी भी जोखिम बढ़ा रही है।पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। साईं भक्तों के परिवार शोक में डूबे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/29अक्टूबर2025 -------------------------------------