विजयपुरा,(ईएमएस)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। पिछले दो महीनों में अब तक 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह दोबारा धरती हिलने से लोगों की नींद उड़ गई और घबराए व डरे लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 11:41 बजे और बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई। दोनों बार झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सीसीटीवी फुटेज में झटकों के दौरान दीवारों और वाहनों के हिलने के दृश्य रिकॉर्ड हुए, जबकि कई जगहों पर कुत्ते जोर-जोर से भौंकते और इधर-उधर भागते दिखाई दिए। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार झटकों से लोग भयभीत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में बिस्तर हिलने लगता है तो बच्चे रोने लगते हैं और बुजुर्ग घबरा जाते हैं। कई परिवारों ने एहतियात के तौर पर अब रात में घर के बाहर सोना शुरू कर दिया है। इन झटकों से स्थानीय कारोबार और स्कूलों की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक कम आ रहे हैं, जबकि स्कूलों में बच्चों के मन में डर साफ झलक रहा है। भू-वैज्ञानिकों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और भूकंप के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि विजयपुरा आमतौर पर भूकंपीय रूप से सक्रिय जोन में नहीं आता, इसलिए इतनी बार झटके आना असामान्य और चिंताजनक है। विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासन ने आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू की है और लोगों से अपील की है कि वे पुरानी या जर्जर इमारतों में न रहें। अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राहत शिविरों की व्यवस्था भी की जाएगी। लगातार कंपन ने विजयपुरा में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिदायत/ईएमएस 29अक्टूबर25