क्षेत्रीय
29-Oct-2025
...


- दीपावली की रात आग में झुलसी महिला ने तोड़ा दम भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना इलाके में बीती सुबह दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, मिसरोद में दीपावली की रात आग में झुलसी वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। दोनों ही मामलों में संबधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्राम हिरणखेड़ी में रहने वाली निवासी वंदना राजपूत पुत्र रघुवीर सिंह (17) कक्षा दसवीं की छात्रा थी। बीती सुबह उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। बाद में उसका शरीर फंदे पर लटक देख परिजनो ने उसे उतारते हुए फौरन ही इलाज के लिये अस्पातल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को उसके शव के पास मोबाइल मिला था, जिसे जॉच के लिये जब्त करते हुए एफएसएल भेजा जा रहा है। आगे की जॉच में परिजनो के बयान दर्ज किये जाने के बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकता है। उधर मिसरोद पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय राजश्री बाई सलैया में रहती थी। दीपावाली की रात वह घर में दीया लगाते समय आग की चपेट में आ गई थी, उनके कपड़ों में आग लगने के कारण वह बुरी तरह झुलस गई थी। परिवार वालो ने उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां बीती अलसुबह करीब छह बजे उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद/29अक्टूबर2025