क्षेत्रीय
29-Oct-2025
...


- पीएचक्यू में पदस्थ है महिला अफसर, नामजद एफआईआर दर्ज - सीसीटीवी में सदिंग्ध गतिविधिंया नजर आई महिला डीएसपी की भोपाल(ईएमएस)। एमपी पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ उनकी सहेली ने घर से दो लाख की नगदी सहित एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की शिकायत 24 सितंबर को जहांगीराबाद थाने में दर्ज की गई है, संदेही महिला अधिकारी सीसीटीवी कैमरे में फरियादिया सहेली के घर में आते-जाते समय कैद हुई थीं। इसके फुटेज बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बी-17 महालक्ष्मी परिसर गल्ला मंडी जहांगीराबाद में रहने वाली प्रमिला तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया की वह निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती हैं। डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनकी दोस्त हैं, और उनका अक्सर उसके घर आना-जाना लगा रहता था। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि 24 सितंबर को वह और उनकी बेटी घर पर थीं, दोपहर के समय में नहाने के लिए वह कमरे में गईं थी। घर का गेट खुला था। इसी दौरान किसी ने घर के हाल में घुसकर उनका चार्जिंग पर लगा मोबाइल और पास रखा एक बैग चोरी कर लिया। चोरी गये बैग में दो लाख रुपए नगदी रखी थी। प्रमिला के अनुसार, जब वह नहाने के बाद वापस हाल में आई तो उन्हें चार्जिंग पर लगा मोबाइल गायब मिला, चेक करने पर मोबाइल सहित हॉल में रखा नगदी से भरा बैग भी गायब नजर आया। प्रमिला ने पुलिस को बताया कि चोरी गई रकम उन्होंने बच्चे की फीस के लिए रखी थी। अपने स्तर पर जॉच करते हुए प्रमिला ने सीसीटीवी घर के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये। फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके घर में आती-जाती साफ नजर आई। फुटेज में यह भी नजर आया कि घर से निकलते समय उनके एक हाथ में पर्स और नोटों के बंडल थे। इसके बाद प्रमिला ने थाना पुलिस से लिखित शिकायत की। शुरुआती जॉच के बाद थाना पुलिस ने डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी की धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज की है। सुत्रो के मुताबिक एफआईआर की भनक लगते ही महिला अधिकारी भुमिगत हो गई है, ओर उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इधर पुलिस मुख्यालय ने भी आरोपी अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जुनेद / 29 अक्टूबर